रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 15 मई 2021 : डेहरी ऑन सोन । रोहतास पुलिस द्वारा अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान में पुलिस ने शुक्रवार को 14 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
यह जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने बताया कि 4 लीटर विदेशी शराब भी जब्त की गई है। उन्होंने बताया कि कोरोनावायरस संबंधी निर्देशों के आलोक में वाहन चेकिंग के दौरान 48 वाहन मालिकों से यातायात नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में ₹ 41,500 तथा मास्क नही पहनने के आरोप में ₹ 12,250 जुर्माना के तौर पर वसूल किए गए हैं।
