एसडीएम ने किया अनुमंडलीय अस्पताल का निरीक्षण
रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 19 मई 2021 : बिक्रमगंज । एसडीएम विजयंत कुमार ने अनुमंडलीय अस्पताल का बुधवार को निरीक्षण किया । कोरोना जांच से लेकर आइसोलेशन सेंटर , ऑक्सीजन की स्थिति तथा समान्य मरीजों की सुविधाओं सहित अस्पताल के विधि व्यवस्था का निरीक्षण किए। एसडीएम ने बताया कि निरीक्षण के दौरान चिकित्सा पदाधिकारी और कर्मियों को कई निर्देश दिए गए । वहीं स्वास्थ्य प्रबंधक अशोक कुमार ने बताया कि एंटीजन किट से 139 लोगों का कोरोना जांच किया गया । जिसमें एक व्यक्ति को संक्रमित पाया गया है । संक्रमित व्यक्ति को दवा आदि देकर होम आइसोलेशन में रहने की हिदायत देकर छोड़ दिया गया है । प्रबंधक ने बताया कि डीएम रोहतास अस्पताल का निरीक्षण करने आने वाले थे। किसी कारण से वह काराकाट के गोड़ारी पीएससी का निरीक्षण कर वापस लौट गए । उनके नहीं पहुंचने पर एसडीएम ने अस्पताल का निरीक्षण किए।

