रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 07 नवम्बर 2021 : डेहरी ऑन सोन । डेहरी थाना के नाक के नीचे मादक पदार्थ हीरोइन के धंधे का पर्दाफाश नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो पटना और रोहतास पुलिस ने किया है। डेहरी नगर थानाध्यक्ष संजय कुमार ने यह जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार की शाम एनसीबी पटना के निरीक्षक तथा रोहतास पुलिस टीम द्वारा थाना के सामने स्थित बाटा शोरूम में संयुक्त छापामारी के दौरान 130 ग्राम हीरोइन को जप्त कर प्रतिष्ठान के मालिक अभिषेक बोस तथा उसके भाई कलोल बोस को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है ।छापामारी के दौरान आसपास के दुकानदारों और लोगों के बीच हड़कंप मच गया। प्रतिष्ठान के बाहर लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई थी।
