रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 17 मई 2021 : सासाराम : राज्य स्वास्थ्य समिति से जिले में अस्थायी रुप से 24 डाक्टरों की बहाली करने की मिली अनुमति के बाद जिले में 13 डॉक्टरों को नियुक्ति पत्र दे पदस्थापना के लिए भेज दिया गया है। डीएम धर्मेंद्र कुमार ने सभी डॉक्टरों को नियुक्ति पत्र दिया है।
सिविल सर्जन डॉ.सुधीर कुमार ने बताया कि गत दिनों पूर्व आयोजित साक्षात्कार में कुल 17 एमबीबीएस डाक्टर उपस्थित हुए थे। जिसमें 13 का अंतिम रुप से चयन कर लेने के बाद उनकी नियुक्ति पत्र जारी की गई है। नवनियुक्त चिकित्सकों में 6 डॉक्टरों को सासाराम कोविड केयर सेंटर, 4 को अनुमंडल अस्पताल डेहरी तथा 3 डॉक्टरों को अनुमंडल अस्पताल बिक्रमगंज के कोविड केयर सेंटर पर पदस्थापित किया गया है।उन्होंने बताया कि साक्षात्कार में उपस्थित हुए 17 अभ्यर्थियों में से तीन को उम्र की हिसाब से चयन समिति ने अयोग्य करार दिया था। अगले चरण में शेष बचे पदों के लिए अस्थायी रुप से संविदा पर कार्य करने के इच्छुक डाक्टरों के लिए वॉक इन इंटरव्यू आयोजित किया जाएगा।

