आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 23 जुलाई 2022 : बिक्रमगंज/रोहतास । काराकाट थाना क्षेत्र के चिकसिल गांव से गुप्त सूचना के आधार पर शराब के साथ एक धंधेबाज को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया । जबकि इस मामले में संलिप्त दो धंधेबाज पुलिस की भनक मिलते ही भागने में सफल हो गया । थानाध्यक्ष दिवाकर प्रसाद ने बताया कि थाना क्षेत्र के चिकसिल गांव से गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर उक्त चिन्हित स्थलों से 120 लीटर महुआ शराब के साथ एक धंधेबाज चुन्दी मुसहर को रंगेहाथों गिरफ्तार किया गया । जबकि दो धंधेबाज भाग निकला । थानाध्यक्ष ने बताया कि फरार दोनों धंधेबाजों के विरुद्ध स्थानीय थाना में नामजद मामला दर्ज किया गया है । उन्होंने कहा कि बहुत जल्द ही फरार दोनों धंधेबाजों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा । उन्होंने बताया कि दोनों धंधेबाजों के संभावित ठिकानों पर पुलिस छापेमारी कर रही है । थानाध्यक्ष श्री प्रसाद ने बताया कि उक्त गिरफ्तार धंधेबाज बिहिया का रहने वाला बताया जाता है । जो कि थाना क्षेत्र के चिकसिल गांव में गिरफ्तार धंधेबाज अपने रिश्तेदार के घर रहता है ।
