रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 26 मार्च 2021 : सासाराम : जिले भर के कार्यपाल सहायकों का हड़ताल 12 दिन बाद शुक्रवार को समाप्त हो गया. इस संबंध में बेएसा के मीडिया प्रभारी विनय कुमार दूबे ने बताया कि पटना में बिहार प्रशासनिक सुधार मिशन सोशायटी व मंत्री विजय कुमार चौधरी के द्वारा दिए गये अश्वासन के आलोक में हड़ताल वापस लेने का प्रदेश कमेटी निर्णय लिया है. गौरतलब हो कि बीते 15 मार्च से कार्यपालक सहायक हड़ताल पर थे. कभी धरना तो प्रदर्शन हो रहे थे.जिससे कार्यलयों में काम ठप पड़ गया था.


