आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 23 दिसंबर 2021 : दावथ (रोहतास) : प्रखंडक्षेत्र में विभिन्न संगठनो व राजनितिक दल के कार्यकर्ताओं ने किसान नेता सह पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को उनके 119 वीं जयन्ति पर याद किया।राजद कार्यकर्ताओंं ने पूर्व पीएम के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर उनके जीवनी पर प्रकाश डाला।जिसमे जिला सचिव परशुराम सिंह,राजेश्वर राम,संतोष यादव,असगर इमाम,पूर्व मुखिया चंद्रमा यादव,राज कुमार पाल आदि शामिल थे।जबकि जद यु के कार्यकर्ताओं ने भी चौधरी चरण सिंह की जयन्ति मनायी.जिसमे मनोज चौधरी,सभाचंद चौधरी,अभिषेक पटेल,शिवाधार पांडेय आदि शामिल हुए।वहीं भाकपा नेताओं ने भी किसान दिवस पर किसान नेता सह पूर्व पीएम को श्रद्धा सूमन अर्पित कर किसानो के लिए किए गये उनके कार्यों,सादगी व ईमानदारी का उल्लेख किया।.जिसमे पूर्व प्रमुख रघुनाथ सिंह,विजय विभूति,सुदर्शन राम,रामजी सिंह,मो कलामुदीन आदि शामिल थे।वहीं कांग्रेस नेता रघुनाथ सिंह,हरिहर राय,बिकाश पांडेय,उमाशंकर तिवारी आदि ने भी चौधरी चरण सिंह को स्वतंत्रता सेनानी,किसानो व ग्रामीण क्षेत्रों का हिमायती बताते हुए कहा कि चौधरी साहब कहा करते थे कि भारत के विकास का रास्ता गांव व खेतों से होकर गुजरता है।सादगी व ईमानदारी उन मे कूट कूट कर भरी थी। वैश्य महासंघ के उपाध्यक्ष प्रो. अशोक कुमार गुप्ता उन्हे श्रद्धांजली देते हुए कहा कि एक बार चौधरी साहब अपने उम्मिद्वार का प्रचार कर मंच से उतर रहे थे,तभी एक व्यक्ति ने उस प्रत्यासी के एक अपराधिक घटना का पर्चा उन्हे दिया.इसके बाद चौधरी चरण सिंह पुनः मंच पर जाकर उपस्थित लोगों से कहा यदि यह पर्चा सत्य है यानि प्रत्यासी पर अपराधिक मामला दर्ज है, तो इसे वोट नहीं देना।यह राजनिति मे मिशाल है।
