टीकाकरण को लेकर ग्रामीणों में दिखा भारी उत्साह
रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 16 जून 2021 : बिक्रमगंज(रोहतास)। काराकाट प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायतों में प्रखंड विकास पदाधिकारी सिद्धार्थ कुमार के नेतृत्व में कोविड -19 का वैक्सिनेशन स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा युद्ध स्तर पर दिया जा रहा है । साथ ही स्थानीय अस्पताल के यूनिसेफ बीएमसी प्रमित कुमार सिंह के द्वारा प्रखंड के सकला में कोविड -19 वैक्सिनेशन के लिए लोगों को जागरूक किया गया । वार रूम के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पंचायत दनवार में 18 वर्ष वाले70 ,पंचायत करूप में 20 एवं 45 वर्ष वाले में 10 , सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र काराकाट में 45 वर्ष वाले 10 , टीका एक्सप्रेस के अलावा विभिन्न पंचायतों में पंचायत बेनसागर (इटड़िया)में 18 वर्ष वाले में 100 एवं 45 वर्ष वाले में 10 ,पंचायत मुंजी में 30,पंचायत धनहरा (ओसाव)में 100 ,पंचायत काराकाट 80 (18+)एवं 20 (45+) ,पंचायत धनहरा (धनहरा) 80(18+) एवं10(45+) , राम-रूप+2 गोड़ारी में 110(18+), माध्यमिक विधालय बुढ़वल 52 (18+), पंचायत मोथा 100 (18+)एवं 10(45+), पंचायत दनवार 59 (18+),पंचायत देव (घरवासडीह) 50(18+),पंचायत सकला (कौपा) 40 (18+),पंचायत चिकसिल 30 (18+) एवं 10 (45+),पंचायत सोनबरसा (चवरडिहरी 28 (18+)एवं10(45+),पंचायत मुंजी 75(18+) एवं10(45+) यानी कुल मिलाकर 942 (18+ ) एवं 90(45+) कुल 1032 लोगों को खबर लिखे जाने तक टीकाकरण दिया गया । मौके पर स्थानीय अस्पताल के सभी स्वास्थ्य कर्मी ,आशा कार्यकर्ता,आंगनबाड़ी सहायिका व सेविका ,जीविका दीदी सहित ग्रामीण लोग मौजूद थे ।
