रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 26 मार्च 2021 : डेहरी ऑन सोन । नौहटा थाना के बंडा ग्राम में तीन हत्या व अन्य नक्सली कांडों में 10 वर्षो से फरार पूर्व एरिया कमांडर भाकपा माओवादी नक्सली भानु यादव को पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। यह जानकारी देते हुए एसपी आशीष भारती ने अपने कार्यालय कक्ष में पत्रकारों को बताया कि गिरफ्तार नक्सली ने वर्ष 2011 में अपने सहयोगियों से मिलकर नौहटा थाना के बंडा ग्राम के सुग्रीव खरवार के तीन परिजनों की निर्मम हत्या कर दी थी ।तब से यह फरार चल रहा था। नक्सलियों के द्वारा दो दिवसीय दक्षिण बिहार पश्चिमी झारखंड बंद का आवाहन किया गया था। गुप्त सूचना के आधार पर नौहटा थाना के कुब्बा ग्राम में सहायक समादेष्टा एसएसबी थानाध्यक्ष नौहटा ने पुलिस बल के साथ छापामारी की ।जहां से नक्सली भानु यादव को गिरफ्तार कर लिया गया। एसपी ने बताया कि इसके विरुद्ध नौहटा थाना में 5 तथा चुटिया थाना में हत्या नक्सली गतिविधि व शस्त्र अधिनियम के तहत एक मामला दर्ज है। इसके अन्य अपराधिक इतिहास का पता लगाया जा रहा है।


