रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 07 नवम्बर 2021 : करगहर रोहतास। थाना क्षेत्र के सिरसिया मुसहर टोली में रविवार की रात पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर 10 लीटर शराब के साथ दो व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि शराब के नशे में धुत एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया गया है। थानाध्यक्ष सुशांत कुमार मंडल ने बताया कि सिरसिया गांव में छापेमारी की गई जहां 10 लीटर महुआ शराब बरामद किया गया। मौके से वीरेंद्र मुसहर एवं मदन साह गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
