बिक्रमगंज । नासरीगंज पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर 10 लीटर महुआ शराब के साथ धंधेबाज को रंगे हाथों गिरफ्तार कर जेल भेज दिया । इसकी जानकारी देते हुए नासरीगंज प्रभारी थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर दल बल के साथ छापेमारी कर बडीहा (भुईयां टोला )निवासी शराब धंधेबाज शिव भुईयां के पास से 10 लीटर महुआ शराब बरामद किया गया । रंगे हाथों शराब धंधेबाज को स्थानीय पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया । प्रभारी थानाध्यक्ष ने बताया कि शराब कांड के मामलों में कांड अंकित कर शराब धंधेबाज को कोविड -19 जांच करा जेल भेज दिया गया ।
