रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 16 मई 2021 : नोखा। स्थानीय पुलिस प्रशासन के साथ वरिष्ठ अधिकारियों ने नए लॉकडाउन को लेकर लोगों को जागरूक किया शहर में जरूरत के सामानों की दुकानें सुबह 10 बजे तक ही खुली रहेंगी। रविवार से लॉकडाउन टू शुरू हो गया है। इसमें दुकानों के खुलने व बदलने के समय में बदलाव किया गया है। कोरोना संक्रमण के बढ़ने के कारण संक्रमण से बचाव को लेकर नया नियम लागू किया गया है। इसके साथ ही नियमों में थोड़ा बदलाव करते हुए लॉकडाउन को भी बढ़ा दिया गया है। बीडीओ रामजी पासवान ने शहर के मुख्य मार्गो में स्वयं पहुंचकर माईकिंग के जरिये लोगों को नये नियमों की जानकारी दे रहे थे।
बीडीओ श्री पासवान ने कहा कि अब नये नियम के तहत जरूरत के सामानों की दुकानों में राशन, सब्जी, मिट, मछली आदि की दुकानें केवल 10 बजे तक ही खुली रहेगी। पहले दुकान के बंद होने का समय 11 बजे था। अब नियमों में बदलाव कर कुछ आंशिक बदलाव किये गये हैं। वही दवा की दुकानें सुबह 9 बजे से रात्रि 9 बजे तक खुली रहेंगी। वर्तमान समय में दवा की आवश्यकता सबों को पड़ती है। इसलिए केवल दवा की दुकानें ही देर तक खुली रहेगी। प्रशासन के अधिकारियो ने एक दुकान को कड़ी फटकार लगाई वह दुकान दो मंजिला पर चलता है । प्रशासन का रसुख दिखा कर उक्त दुकानदार द्वारा कोरोनोगाइड लाइन की धज्जियाँ उड़ाई जा रही है । बाजार में इसकी चर्चा है उक्त दूकान को किसी साहब का आशीर्वाद प्राप्त है जिसको लेकर बाजार में अनेक दुकानदारों में काफी रोष ब्याप्त है । हालांकि प्रशासन के अधिकारी यह बात मामने को तैयार नहीं है
बीडीओ रामजी पासवान ने कहा की कोरोना गाइडलाइन उल्लंघन करने पर करवाई की जा सकती है । जो लोग अपना अच्छी पकड़ होने का दावा कर रहे है कानून का सामना करने के लिए तैयार रहे ।
