रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 19 अप्रैल 2021 : डेहरी ऑन सोन । रोहतास पुलिस द्वारा रविवार को अपराधियों के विरूद्ध चलाए गए अभियान में 10 अभियुक्तों को पकड़ कर जेल भेज दिया गया है । यह जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने बताया कि काराकाट थाना कांड संख्या 70/21 के अभियुक्त सुरेश महतो को ग्राम मिश्रौलिया से एक देसी कट्टा के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि इस दौरान छः वारंटों का निष्पादन किया गया , 5 लीटर विदेशी 16 लीटर देसी शराब ,एक मोटरसाइकिल पांच ओवरलोड बालू लदे ट्रक को जप्त किया गया है । जबकि 1 अपहृता को अपराधियों के चंगुल से छुड़ाया गया है। वाहन चेकिंग के दौरान तीन वाहन मालिकों से ढाई हजार तथा मास्क चेकिंग के दौरान 8 लोगों से ₹400 जुर्माना के तौर पर वसूल किए गए हैं।


