रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 10 जुलाई 2021 : सासाराम : जिला पदाधिकारी रोहतास श्री धर्मेंद्र कुमार के द्वारा दिनांक 10.07. 2021 को जिला अंतर्गत सभी होटल संचालकों के साथ बैठक की गई। बैठक का मुख्य उद्देश्य जिला में विकास एवं दर्शनार्थियों के उचित ठहरने तथा पर्यटन स्थानों पर जाने हेतु उचित सुविधा वाहन आदि की उपलब्धता के संबंध में की गई। ज्ञात हो कि रोहतास जिला में कई दर्शनीय स्थल हैं आज इनका विकास तेजी से किया जा रहा है, पहाड़ी दर्शनीय स्थल हेतु rope way के निर्माण का प्रस्ताव भी दिया गया है। लोगों में जागरूकता भी हो रही है तथा उचित ठहरने और आवागमन की सुविधा होने के पश्चात दर्शनार्थियों का आना प्रारंभ हो जाएगा। जिससे जिले के राजस्व की भी वृद्धि होगी।
रोहतास के कई स्थल ऐसे हैं जो विशेषकर जून से सितंबर के बीच काफी मनोरम दृश्य प्रस्तुत करते हैं तथा बहुत ऐसे ऐतिहासिक जगह हैं जो काफी प्रसिद्ध एवं दर्शनीय है। अतः दर्शनार्थियों के लिए पहले से इंटरनेट के माध्यम से अगर ठहरने की सुविधा संबंधी जानकारी किराया वाहन संबंधी जानकारी वाहन किराया, सुरक्षा संबंधी जानकारी उपलब्ध कराई जाए तो लोगों का आवागमन और बढ़ जाएगा।
