रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : डालमियानगर : थाना क्षेत्र के एकता चौक के समीप बुधवार की देर रात को एक हुंडई कार ने एक बोलोरो मे जबरदस्त टक्कर मार दिया है जिससे दोनों वाहन झतिग्रस्त हो गया, थानाध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह ने बताया कि आइ टु एनटी हुंडई कार न0 जेएच 1 जेड 5001,है दुसरा बोलोरो जेएच 01 बीए 9222 को गुरुवार को एकता चौक से थाना पर लाया गया है, समाचार लिखे जाने तक वाहन मालिक, चालक नही पहुंचे हैं|
