रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 14 मई 2021 : नोखा। नगर परिषद् नोखा हाईकोर्ट के आदेश का अवहेलना कर पिडब्लूडी के जमीन में करा रहा है नल जल का कार्य। जिसके चलते विवाद गहरा गया है ,नगर परिषद् नोखा वार्ड न० 08 के पाठक काम्प्लेक्स के समीप पिडब्लूडी के जमीन में हर घर नल जल योजना का पाइप बिछाने का कार्य एक बार फिर अधर में लटकते दिख रहा है ।
बताया जाता है की इसके पूर्व नोखा बस स्टैंड के पास बस स्टैंड शेड निर्माण को लेकर इसी तरह का विवाद उठ खड़ा हुआ था तब बस स्टैंड निर्माण कार्य नगर परिषद् को स्थगित करना पड़ा था। वादी स्व० डा मानिकचंद ने पटना उच्च न्यायालय में परिवाद दायर कर दी थी जिसके आलोक में बस स्टैंड का निर्माण कार्य रोक देना पड़ा था तभी से यह मामला आज भी न्यायलय में लंबित है । लेकिन नगर परिषद् अपने अधिकार क्षेत्र भूल कर न्यायलय के दिया आदेश को दरकिनार कर उसी भूमि पर नल जल योजना का कार्य शुरू करा दिया है जो न्यायालय के अवमामना की बात खुल कर सामने आई है ।
हालांकि नल जल का कार्य अधुरा दिखा कर राशी गटकने की योजना के तहत अधिकार भूल चुके नगर परिषद् नोखा बार बार भूल चुक कर रहा है । आखिर न्यायालय के आदेश के बाबजूद उक्त भूमि पर किसके आदेश से नल जल का कार्य शुरू कराया गया यह पूरी तरह क़ानूनी मामला बनता है । इस सम्बन्ध में पूछे जाने पर कार्यपालक पदाधिकारी बसंत कुमार ने कहा की पुरे मामले की जाँच की जाएगी जरुरत पड़ने पर उक्त भूमि से काम को स्थगित कर दिया जायेगा ।
