रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : डालमियानगर : महाशिवरात्रि के अवसर पर गुरुवार को विभिन्न शिवालयों में भक्तों की भारी भीड़ देखी गई। अहले सुबह से ही शिवालयों में हर हर महादेव का नारा गूंजता रहा। लोटा में जल लेकर पुष्प व अन्य सामग्रियों के साथ भक्तों की लंबी कतार एनीकट स्थित झारखंडी मंदिर परिसर में देखी गई। महिला व पुरुष सुरक्षा बल की तैनाती के बाद महिला व पुरुष भक्तों की अलग-अलग कतार बनाई गई। मंदिर प्रबंधन द्वारा भीड़ को नियंत्रण व बेहतर तरीके से शिवरात्रि पूजा संपन्न कराने के लिए वालंटियर की भी तैनाती की गई थी। मंदिर परिसर में स्थित कुएं से जल लेकर शिवभक्त शिवलिंग पर चढ़ाते रहें। भांग, धतूरा, बेलपत्र, पुष्प, अक्षत समेत अन्य कई सामग्रियों के साथ वैदिक मंत्र उच्चारण द्वारा शिवभक्त पूजा करते नजर आए। भक्तों को कोई असुविधा ना हो इसके लिए मंदिर प्रशासन की ओर से लगातार ध्वनि विस्तारक केंद्र से उन्हें मार्गदर्शन दिया जा रहा था। मंदिर परिसर व आसपास में खाने पीने व अन्य सामानों का मेला भी लगा हुआ था। जहां विशेषकर महिलाओं व बच्चों की भीड़ अधिक देखी गई। झारखंडी मंदिर समेत रेलवे परिसर शिव मंदिर, गोडईला पहाड़ समेत अन्य शिवालयों में भी भक्तों की भीड़ दिखाई दी। इंद्रपुरी क्षेत्र के गोड़इला पहाड़ पर भक्तों की भारी भीड़ देखी गई। लंबी दूरी की सीढ़ियों तक को तय कर भक्तों ने गोड़इला पहाड़ स्थित शिव मंदिर में पूजा अर्चना की। यहां पूजा-अर्चना के लिए जिले के दूरदराज से लोग पहुंचे थे। हर तरफ मेला सा नजारा देखा गया। कोरोना पर महाशिवरात्रि भारी पड़ता दिखाई दिया। झारखंडी मंदिर व गोडइला शिव मंदिर के समीप सुरक्षा की दृष्टि से एसडीएम सुनील कुमार सिंह व एएसपी ने शिवालयों का जायजा लिया। जिला पुलिस के अलावे क्विक रिस्पॉन्स की टीम की तैनाती की गई थी। शहर से लेकर गांव तक सभी छोटे-बड़े शिव मंदिरों में पूजा अर्चना किया गया,


