रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 02 मई 2021 : नोखा। नगर परिषद नोखा के वार्ड नं07 भलुआहीं में राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी हर घर नल जल योजना की घोषणा से आम लोगों में शुद्ध पेयजल मिलने की आस जगी थी लेकिन नगर परिषद नोखा में यह महत्वाकांक्षी योजना अधिकारियों की उदासीनता की भेंट चढ़ रही है। गर्मी की दस्तक के साथ ही शुद्ध पेयजल का अकाल हो गया है। ऐसे में लोगों को मुख्यमंत्री हर घर नल जल योजना के चालू नहीं होने से व्यापक असंतोष है। वार्ड नं07 भलुआहीं में इसकी जिम्मेदारी नप को दी गई थी। दो साल से भी अधिक समय में विभाग द्वारा अब तक वार्ड नं07 में पेयजल आपूर्ति को सुचारू रूप से चालू नहीं किया जाना विभागीय अधिकारियों की उदासीनता का द्योतक है। वार्ड नंबर 07 भलुआहीं गांव निवासी पप्पू ,राहुल,चन्दन, धनजी शर्मा,संजय, महेंद्र, भानु, शैलेश, नीतीश, रमुन,पंकज, अनुज,नीलेश, पवन,शैलेन्द्र, गोलू कुमार सहित दर्जन भर लोगों ने बताया कि दो वर्ष पूर्व ही उनकी वार्ड 07 में विभाग ने नलकूप गाड़ने का शुभारंभ किया लेकिन आज तक पानी सप्लाई सुचारु रूप से शुरू नहीं किया गया है। सिर्फ नलकूप लगाकर छोड़ दिया है। पानी के टावर निर्माण का कार्य शुरू नहीं हुआ है। लेकिन सुचारु रूप से पेयजल आपूर्ति प्रारंभ नहीं की गई है। वार्ड नंबर 7 निवासी शैलेश कुमार सहित कई लोगों ने पानी का कनेक्शन नहीं देने का आरोप लगाते हुए भेद-भाव बरतने की बात कही। वार्ड नं07के लोगों ने बताया कि उनके वार्ड में ठेकेदारों की मनमानी से नल जल योजना का बंटाधार हो रहा है। लोगों ने डीएम से नगर परिषद की उदासीनता से भलुआहीं गांव में लोगों को मुख्यमंत्री हर घर नल जल योजना का लाभ नहीं मिलने की जांच कराने एवं दोषी अधिकारी के विरूद्ध कार्रवाई की मांग की है।




