केंद्रीय ऊर्जा मंत्री का डेहरी में हुआ भव्य स्वागत

रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 21 अगस्त 2021 : डेहरी ऑन सोन । जन आशीर्वाद यात्रा के तहत केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह का सोन नदी के पावन तट पर बसे डेहरी ऑन सोन में शनिवार को भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य स्वागत किया गया। डेहरी थाना चौक पर स्थापित जननायक की प्रतिमा पर माल्यार्पण के पश्चात उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि हम ईमानदारी से सरकार चला रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में 987 दिनों में देश के हर गांव हर टोला को बिजली से जोड़ दिया गया है ।साथ ही 82 लाख नए कनेक्शन दिए गए है।राज्य सरकारों से भी बचे हुए घरों की लिस्ट मांगी गई है। उन्होंने कहा कि ₹2000 करोड़ खर्च कर पूरे देश में 512 नए विघुत सब स्टेशनों का निर्माण कराने की योजना है। पूरे देश में अभी तक 200000 किलोमीटर बिजली के तार बदल दिए गए हैं उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के विरोध में बोलने वाले जनता के आशीर्वाद से छोटे होते जा रहे हैं। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार की धारा 370 हटा कर व नागरिकता कानून लाकर देश को बचाने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाए है जो पूर्व की सरकारों में इसकी हिम्मत नहीं थी। आज हमारी स्पष्ट नीति के कारण पड़ोसी दुश्मन भी देश भी हमारी ओर आंख उठाने की हिम्मत नहीं कर सकते। मंत्री ने कहा कि हर गरीब को घर व गैस कनेक्शन दिया जा रहा है देश बदल रहा है। हम जनता का आशीर्वाद लेने आए हैं ।आशीर्वाद यात्रा में उनका स्वागत पूर्व विधायक सत्यनारायण सिंह डेहरी नगर भाजपा अध्यक्ष संजय गुप्ता, छात्र नेता संजय तिवारी, पतंजलि योग समिति के उमा शंकर पासवान, भाजपा पूर्व जिला अध्यक्ष राजेंद्र सिंह उर्फ भोला जी, पूर्व विधायक राजेश्वर राज ,भाजपा के बलराम मिश्र सहित दर्जनों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता ने किया। ऊर्जा मंत्री ने नगर के अंबेडकर चौक व रामारानी चौक पर स्थापित क्रमशः बाबासाहेब अंबेडकर, महात्मा गांधी के मूर्ति पर माल्यार्पण किया। फिर वह जमुहार होते हुए सासाराम चले गए। उनके साथ सांसद छेदी पासवान, विधान पार्षद निवेदिता सिंह, विधान पार्षद प्रमोद चंद्रवंशी सहित अन्य लोग थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network