रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 24 जून 2021 : बिक्रमगंज(रोहतास)। बिक्रमगंज पुलिस ने हथियार के साथ एक अपराधी को किया गिरफ्तार , स्थानीय पुलिस ने पीछा करते हुए थाना क्षेत्र के बरूना गांव से अपराधी को किया गिरफ्तार । घटना के संबंध में जानकारी देते हुए प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष मोहम्मद खुर्शीद आलम ने बताया कि पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर स्थानीय पुलिस अपने दल बल के साथ अपराधी के घर पर पहुंच छापेमारी शुरू कर दी । इस संबंध में प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष मोहम्मद आलम ने बताया कि छापेमारी के दौरान अपनी जान को बचाने के लिए उक्त थाना क्षेत्र के बरूना निवासी 36 वर्षीय शशि भूषण राय नामक अपराधी पुलिस को देख भागने लगा । लेकिन स्थानीय पुलिस के द्वारा भागने के क्रम में अपराधी का पीछा करते हुए लोडेड देसी पिस्टल के साथ अपराधी को धर दबोचा गया । उन्होंने बताया कि अपराधी को पकड़कर स्थानीय थाने लाया गया है । अभी स्थानीय पुलिस के द्वारा अपराधी से अन्य घटनाओं के बारे में पूछताछ की जा रही है । थानाध्यक्ष ने बताया कि अपराधी के पास से एक लोडेड पिस्टल को भी बरामद किया गया ।
