रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 10 जुलाई 2021 : बिक्रमगंज(रोहतास)। शुक्रवार को देर शाम काराकाट थाना क्षेत्र के ढोढनडीह गांव में संपत्ति विवाद को लेकर हुई हत्या के मामले में स्थानीय थाना में वादी मनोरंजन तिवारी ने अपने विपक्षी सरोज तिवारी, आशीष तिवारी, श्रीलाल तिवारी सहित मनोज तिवारी उर्फ पिंटू तिवारी के विरुद्ध चार लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज कराया है । इसकी जानकारी देते हुए काराकाट थानाध्यक्ष अनिल प्रसाद ने बताया कि वादी के द्वारा दिए गए लिखित आवेदन के आधार पर हत्या मामले में उक्त सभी आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज करते हुए कांड संख्या 109/21 के आलोक में हत्यारोपी के संभावित ठिकानों पर स्थानीय पुलिस के द्वारा छापेमारी की जा रही है ।
