रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 16 मई 2021 : डेहरी ऑन सोन । गुरुवार को भानस ओपी के पड़रिया में हुई हत्या के आरोपी 12 अभियुक्तों में से तीन अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है । यह जानकारी देते हुए एसपी आशीष भारती ने बताया कि उक्त ग्राम के निवासी कामता सिंह के भतीजा टुना सिंह मवेशी चरा कर वापस घर नहीं लौटे तो सुबह खोजबीन के क्रम में टुना सिंह व सात पशुओ का शव ग्राम अरंग के बधार में पाए गए थे। इस संबंध में वादी कामता सिंह ने 12 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई थी। इसमें तीन अभियुक्तों अनिल कुशवाहा मोद नारायण सिंह तथा रवि महतो को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी जारी है।
