आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 20 जनवरी 2022 : डेहरी ऑन सोन । जिले के करगहर थाना क्षेत्र के ग्राम गरुड़ा थाना शिवसागर निवासी की गत बुधवार को हुई हत्या के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कांड के दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है ।यह जानकारी देते हुए एसपी आशीष भारती ने बताया कि गरुड़ा थाना शिवसागर निवासी प्रमोद कुमार सिंह की हत्या कर शव को छिपाने के उद्देश्य से करगहर थाना क्षेत्र के बभनी गांव के निकट महिमा डीह के समीप कुसमी बांध में फेंक दिया गया था। त्वरित कार्यवाही करते हुए एक विशेष टीम का गठन कर करगहर थाना क्षेत्र के बभनी ग्राम में छापामारी कर नीरज कुमार ग्राम गुरूड़ा थाना शिव सागर तथा रितेश कुमार ग्राम बभनी थाना करगहर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया ।एसपी ने बताया कि पकड़े गए अभियुक्ततो ने हत्याकांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। टीम में शामिल पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत किया जा रहा है।
