रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 02 जून 2021 : डेहरी ऑन सोन । रोहतास पुलिस ने विभिन्न थाना क्षेत्रों के हत्याकांड के अभियुक्तों सहित एक हत्या की कोशिश के अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। यह जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने बताया कि बघैला थाना क्षेत्र के रोतवां ग्राम में गत 26 अप्रैल को संतान राय हत्याकांड के अभियुक्त मुन्ना यादव रोतवा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
वहीं शिवसागर थाना क्षेत्र के टाड़ी ग्राम में गत 31 मार्च को कामेश्वर बिंद हत्याकांड के अभियुक्तों में से एक अभियुक्त विजय बिंद को शिवसागर थाना क्षेत्र के पितांबरपुर से गिरफ्तार कर लिया गया है। शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है ।एसपी ने बताया कि नटवार थाना क्षेत्र के कुसुम्हरा ग्राम में गत 31 मई को नीतीश कुमार को हत्या की मंशा से गोली मारकर गंभीर रूप से घायल करने के आरोपी राहुल कुमार ग्राम खजुरिया थाना बक्सर को बक्सर पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी जारी है।
