रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : डालमियानगर : रेलवे में दिन-प्रतिदिन बढ़ते इंफ़्रास्ट्रक्चर और सीमित रेलकर्मचारीयों के कारण आने वाला कल रेलकर्मियों के लिए कठिन होगा। रेलवे में बढ़ते निजीकरण के प्रभाव के कारण रेलकर्मियों को भारी दबावों के बीच जिंदगी गुजारनी होगी। उक्त बातें ईसीआरएमसी के डेहरी शाखा सचिव सह स्टेशन कार्यालय अधीक्षक अरुण कुमार ने कही।
उन्होंने डेहरी आन सोन स्टेशन पर पदस्थापित रेलकर्मियों के फेयरवेल समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि केन्द्र सरकार की श्रमिक विरोधी नीतियों के कारण अब रेलकर्मियों को भारी दबावों के बीच नौकरी करनी होगी।लेकिन मुश्किल दौर में भी हंसते हुए अपने कर्तव्यों का निर्वहन करना हम रेलकर्मियों की फिदरत है। वहीं स्टेशन प्रबंधक मुना रजक व राजीव कमल ने संयुक्त रूप से सेवानिवृत रेलकर्मीयों को स्वस्थ तथा खुशहाल जीवन की कामना करते हैं हुए कहा कि रेलकर्मियों को हमेशा शालीनता का परिचय देना चाहिए। आपका व्यवहार ही श्रृंगार है,जिसकी चौतरफा तारीफ़ होती है। इस विदाई समारोह को ईसीआरकेयू के युवा कार्यकारी अध्यक्ष नवीन मिश्रा, स्टेशन अधीक्षक समरेंद्र कुमार,आर के वर्मा, ए के यादव,सत्येन्द्र कुमार सिंह , सीबीएस हरेन्द्र प्रसाद, ईसीआरकेयू महिला अध्यक्षा मॄदुला कुमारी, सीएसआई नरेन्द्र प्रताप सिंह, सीनियर टीई पराग पटेल,सीएचआई अविनाश कुमार, हेल्थ इंस्पेक्टर उदय कुमार, युवा ईसीआरकेयू के उपाध्यक्ष अमोल यादव,मुख्य ट्रेन लिपिक राजेश कुमार ने भी सम्बोधित किया।


इस अवसर पर सेवानिवृत्त तीनों रेलकर्मी निकलिश मुर्मू, मो इक़बाल अली, अजय कुमार, स्टेशन अधीक्षक जे के सिंह,अतुल कुमार सिन्हा, मनोज कुमार, सीनियर सेक्शन इंजीनियर उपेन्द्र नारायण, सीनियर टीई विवेक कुमार, बीसी राजेश कुमार चौधरी, ईसीआरसी मनोज कुमार पाण्डेय, ओएस अर्चना कुमारी,हेल्थ इंस्पेक्टर अजीत जेम्स, अविनेश आर्यन, विश्वनाथ कुमार, धर्मेन्द्र यादव, संतोष राम, मनोज कुमार, अनुरूद कुमार, नौशाद आलम,गौतम साह,उदयन कुमार, मनोज कुमार शैंटमैन,रितेश कुमार, हेमलता देवी , रम्भा देवी, लालमुनी देवी सहित बड़ी संख्या में रेलकर्मी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network