आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 21 फरवरी 2022 : बिक्रमगंज(रोहतास)। स्थानीय शहर के आरा रोड छोटु गैरेज के पास टैंकलोरी UP 67 T 6259 के चालक ने लापरवाही और तेजगति से एक मोटरसाइकिल में जबरदस्त टक्कर मार दिया । जिससे छात्रा जख्मी हो गई । घटना को अंजाम देकर चालक गाड़ी लेकर भागने में सफल रहा । सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि मैट्रिक परीक्षा देकर द डीपीएस स्कूल से लौट रही बिक्रमगंज थाना क्षेत्र के रमन डिहरा निवासी गीता कुमारी पिता विनोद राम बूरी तरह से जख्मी हो गई । आनन फानन की स्थिति में प्राथमिक इलाज के लिए स्थानीय लोगों ने शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया । जहां पर अस्पताल के चिकित्सकों द्वारा इलाज किया जा रहा है । जानकारी के अनुसार बच्ची का बायां पैर बूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया हैं । इसकी जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि छात्रा की जख्मी होने की सूचना मिली है । जिसका इलाज शहर के एक निजी अस्पताल में चल रहा है । उन्होंने कहा कि जख्मी छात्रा के परिजनों के द्वारा अभी तक कोई भी आवेदन थाना में नही दिया गया है ।
