रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : दावथ : थाना क्षेत्र के छितनी चतरा मोड़ के समीप एनएच 30 पर एक अनियंत्रित तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से एक चार वर्षीय बच्ची बुरी तरह से जख्मी हो गई। जिसकी मौत इलाज के लिए ले जाने के क्रम में हो गया। शव को पुलिस द्वारा कब्जे में अंत्यपरीक्षण हेतु भेज दिया गया है। मृतका चार वर्षीय बच्ची खुशबू कुमारी चतरा निवासी कमलेश साह की पुत्री बतायी जाती है। थानाध्यक्ष अतवेंद्र कुमार ने बताया कि एनएच 30 पर किसी अज्ञात वाहन से चतरा निवासी कमलेश साह की चार वर्षीय पुत्री खुशबू कुमारी घायल हो गई थी। इलाज के दौरान मृत्यु हो गई है। पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। वहीं शव अंत्यपरीक्षण के लिए भेज दिया गया है।
