रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 06 अगस्त 2021 : बिक्रमगंज(रोहतास)। बिक्रमगंज – डिहरी मुख्य पथ पर रेलवे क्रॉसिंग के समीप शुक्रवार की सुबह लगभग 10 बजे सड़क दुर्घटना में 2 लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए । घटना के संबंध में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि स्थानीय शहर के डेहरी – बिक्रमगंज मुख्य पथ पर बने रेलवे क्रॉसिंग के समीप दो बाइक के आमने – सामने हुई टक्कर में एक बाइक सवार सहित मुख्य पथ के बगल से जा रहे एक अधेड़ ब्यक्ति भी बुरी तरह से जख्मी हो गए । वही एक बाइक सवार अपना बाइक लेकर भागने में सफल रहा । मौके पर मौजूद स्थानीय लोग जख्मी अधेड़ ब्यक्ति सहित बाइक सवार को भी प्राथमिक इलाज के लिए श्रीशिर्डी धाम अस्पताल में भर्ती कराया । घायल अधेड़ ब्यक्ति स्थानीय शहर के आस्कामिनी नगर निवासी 65 वर्षीय यमुना पांडेय बताए जाते है तो दूसरा युवक चौगाई निवासी भोगल जान अंसारी का 25 वर्षीय पुत्र जाहिद बताया जाता है । दोनों जख्मियों के संबंध में श्रीशिर्डी धाम अस्पताल के वरीय चिकित्सक डॉ0 जेके मौर्या ने बताया कि अधेड़ ब्यक्ति सहित बाइक सवार की स्थिति काफी गंभीर है । दोनो जख्मियों के सिर में काफी चोटे आयी है तथा सिर से काफी खून बह चुका है । जिसका इलाज गंभीरता पूर्वक से किया जा रहा है ।
