रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 25 सितम्बर 2021 : सासाराम : मौर्य शक्ति जिला इकाई के तत्वावधान में स्वतंत्रता सेनानी माता सुमित्रा देवी की 99 वीं जयंती शनिवार को भारतिगंज (करपूर्वा) के कार्यालय में मनाई गई.सर्वप्रथम उनके तैल चित्र पर माल्यार्पण किया गया.अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष रवि मौर्य ने की.उन्होंने कहा कि सुमित्रा देवी आजीवन किसान,मजदूर,शोषित ,पीड़ितों की लड़ाई लड़ती रही.1952 में पहली बार बिहार विधानसभा की सदस्य बनी और कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा .बिहार में प्रथम महिला कैबिनेट मंत्री बनने का इन्हे गौरव प्राप्त है.मौर्य शक्ति ने इनके बताए मार्ग पर चलकर इनके कारवां को आगे बढ़ा रहा है.इनके किए कार्यों को याद रखा जाएगा.मनुवादी व्यवस्था में जिस प्रकार शेरनी की तरह लड़ी,इसलिए उन्हें आयरन लेडी कहा गया.मौके पर डॉ चंद्रमा सिंह,सुमंत कुशवाहा,कामेंद्र कुशवाहा,श्याम नारायण मेहता,अनुज कुशवाहा,हरेंद्र मौर्य, गुलशन मौर्य,विकास कुमार मौर्य,दीपक कुमार मेहता,शकील अहमद,संजय कुशवाहा, लालबाबू कुशवाहा आदि सहित अन्य उपस्थित थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network