रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 25 मार्च 2021 : नोखा । प्रखंड के मौडिहा पंचायत में स्वच्छता अभियान से जुड़े प्रेरकों ने पर्यावरण संरक्षण को ले पौधारोपण किया लोहिया स्वच्छता मिशन के प्रखंड समन्वयक आलोक आनंद के नेतृत्व में यह कार्यक्रम संचालित किया गया पौधारोपण के दौरान पंचायत में नीम, पीपल,काकड़,गूलर, जामुन और कदम के पौधे लगाए गए जिसमें पंचायत के प्रेरक प्रमुख रूप से उपस्थित थे अभियान से जुड़े लोगों ने ग्रामीणों को वृक्षों के महत्व के बारे में विस्तार से बताया मौके पर राजू राय,भानु पटेल,प्रफुल्ल गिरी, संजीव राय,रिकेन्द्र पटेल आदि उपस्थित थे |


