आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 16 दिसंबर 2021 : स्थल सेनाध्यक्ष  जनरल मनोज मुकुंद नरवणे ने चीफ ऑफ स्टाफ कमेटी के अध्यक्ष के रूप में पदभार ग्रहणस्थल किया है। ये पद चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत के  निधन से खाली हुए पद को भरने के लिए एक स्टॉप-गैप व्यवस्था के रूप में है। तीनों सेनाओं के प्रमुखों में से जनरल नरवणे के सबसे वरिष्ठ होने के चलते उन्हें कमेटी के अध्यक्ष का पदभार सौंपा गया है।चीफ ऑफ स्टाफ कमेटी में तीनों सेनाओं के प्रमुख शामिल होते हैं। सीडीएस  पद के गठन से पहले आमतौर पर तीनों सेनाओं के प्रमुखों में से सबसे वरिष्ठ को चीफ ऑफ स्टाफ कमेटी के अध्यक्ष का पदभार सौंपा जाता था।देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत की 8 दिसंबर को तमिलनाडु  के कुन्नूर जिले  में भारतीय वायुसेना के Mi-17 V5 हेलिकॉप्टर दुर्घटना  में उनकी पत्नी और 11 सशस्त्र बलों के कर्मियों के साथ मृत्यु हो गई थी।

सबसे वरिष्ठ होने पर मिला पद

स्थल सेनाध्यक्ष जनरल नरवणे को कमेटी के अध्यक्ष के रूप में प्रभार दिया गया है, क्योंकि वह तीन सेवा प्रमुखों में सबसे वरिष्ठ हैं। वायु सेनाध्यक्ष एयर चीफ एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी इसी वर्ष 30 सितंबर को और नौसेना प्रमुख  एडमिरल आर हरि कुमार ने 30 नवंबर को अपने-अपने पद संभाले हैं। 

https://youtu.be/FU7h7zL-wPM

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network