रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 26 जून 2021 : नौहट्टा। चुटिया थाना क्षेत्र के तिउरा मध्य विद्यालय से दस क्विंटल चावल की चोरी शुक्रवार की रात हो गयी। बताया जाता है कि रात मे चोरो ने मेन गेट व गोदाम का ताला तोड़कर चोरी किया गया। सुबह मे शिक्षक स्कूल पहुंचे तो ताला टुटा देख दंग रह गए। स्कुल के प्रधानाध्यापक अनुराग राय ने चुटिया थाना को सूचना दी। सूचना पर पुलिस घटनास्थल पहुंच जांच की तथा प्रधानाध्यापक को थाना पहुंच आवेदन देने का निर्देश दिया। प्रधानाध्यापक ने बताया कि विभाग को सूचना भी दे दिया गया। देर शाम से चावल चोरी का आवेदन थाना मे दिया जाएगा।
