रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 14 मई 2021 : सासाराम। पूरे जिले में ईद उल फितर का पर्व सौहार्दपूर्ण वातावरण में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। शहर, गांव, कस्बो आदि जगहों पर स्थित विभिन्न मस्जिदों व ईदगाहो पर कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए चंद लोगों ने हीं नमाज अदा की। जहां अकीदतमंदों ने नमाज अदा कर नन्हे मुन्हे बच्चे से लेकर बुजुर्ग, युवा वर्ग के लोगो के बीच बधाई बांटी। कोविड-19 महामारी के इस दौर में ईद पर्व बहुत ही सादगी के साथ मनाया गया तथा ज्यादातर लोगों ने अपने घरों पर ही नमाज अदा कर दुआएं मांगी।आपसी सौहार्द एवं प्रेम का प्रतीक कहे जाने वाले इस त्योहार को परम्परागत तरीके से भाईचारे के साथ मनाया गया। मुस्लिम अनुवाईयो ने शुक्रवार की सुबह से ही घर परिवार से लेकर रिश्तेदारों में बधाइयां देनी शुरू कर दी तथा पर्व के अवसर पर एक दूसरे को आमंत्रित भी किया। वहीं पर्व की बधाइयां सोशल मीडिया जैसे फेसबुक, टिवटर,वास्ट्सप आदि पर भी जमकर दी गई।
इस मौके पर मुस्लिम बहुल इलाकों के गलियों व मुहल्लों में काफी रौनक देखने को मिली तथा अन्य समुदायों के लोगों ने भी इस मोहब्बत के पर्व में शरीक होकर बधाई दी। हालांकि इस बार पर्व में राजनीतिक व सामाजिक वर्ग से जुड़े लोगों का एक-दुसरे के घर आना जाना कम रहा। पूरे दिन लोग सफेद कुर्ता पजामा पहन कर सड़कों पर एक दूसरे को बधाइयां देते दिखे तथा देर शाम तक परिवार के सदस्यों का एक दूसरे के घर आना जाना लगा रहा। शहर की अधिकांश दुकानें लाकडाउन के कारण बंद रहीं व सड़को पर सन्नाटा पसरा रहा।
वहीं जिला प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजामात के बीच जगह जगह दंडाधिकारी के साथ प्रर्याप्त पुलिस बल की तैनाती कर रखी थी तथा वरिष्ठ पुलिस व प्रशासनिक पदाधिकारी भी जगह जगह गश्त करते दिखे। पर्व को लेकर शहर की साफ-सफाई का भी विशेष ख्याल रखा गया था।
