संबंधित मामला दर्ज कर दोनों अभियुक्तों को पुलिस ने भेजा जेल
रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 20 जून 2021 : बिक्रमगंज(रोहतास)। जिले में अपराध नियंत्रण को लेकर रोहतास एसपी लगातार कार्रवाई कर रहे है । इसी क्रम में उनके द्वारा सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक तस्वीर पर त्वरित संज्ञान लिया गया । वायरल तस्वीर के जांच हेतु रोहतास एसपी द्वारा बिक्रमगंज थानाध्यक्ष को आवश्यक निर्देश दिया गया ।
प्रशिक्षु पु.उपा.सह थानाध्यक्ष मोहम्मद खुर्शीद आलम द्वारा वायरल तस्वीर की जांच की गई और सही पाया गया । फोटो में दिख रहे युवकों की पहचान बिक्रमगंज के रहने वाले युवकों के रूप में हुई । जिसके बाद एसपी आशीष भारती द्वारा सोशल मीडिया पर तस्वीर वायरल करने वाले युवको की गिरफ्तारी हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजकुमार बिक्रमगंज के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया । विशेष टीम में एसडीपीओ बिक्रमगंज के साथ-साथ बिक्रमगंज थाना एवं अन्य पुलिस पदाधिकारी शामिल थे । एसपी रोहतास को गुप्त सुचना मिली की तस्वीर वायरल करने वाले युवक बिक्रमगंज के करुणा अस्पताल में छिपे हुए है ।
सुचना के आधार पर विशेष टीम ने दोनों युवको को करुणा अस्पताल से पिस्टल के साथ गिरफ्तार कर लिया । विशेष टीम के द्वारा बिक्रमगंज के वीआईपी कॉलोनी निवासी वीर बहादुर सिंह के पुत्र नीतीश कुमार एवं बिक्रमगंज के गोसाई मुहल्ला निवासी जीतेन्द्र गिरी के पुत्र रौशन गिरी को गिरफ्तार किया गया है । इसके पास से 9 एमएम का एक पिस्टल तथा 4 जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया है । प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष ने बताया कि कांड संख्या 189/21तहत मामला दर्ज करते हुए सुसंगत धारा आर्म्स एक्ट के मामले में दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया ।
