रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 27 नवम्बर 2021 : डेहरी-ऑन-सोन । शिवसागर पुलिस ने सोशल मीडिया पर एक महिला का आपत्तिजनक फोटो वायरल करने के आरोप में आईटी एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। यह जानकारी देते हुए एसपी आशीष भारती ने बताया कि शिवसागर थाना कांड संख्या 115/ 21 को गंभीरता से लेते हुए अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम का गठन कर तकनीकी आधार पर अभियुक्त की पहचान कर कांड में संलिप्त तैयब फारूकी ग्राम गिरधारिया थाना शिवसागर को एक एंड्राइड मोबाइल के साथ बिक्रमगंज थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि पकड़ा गया अभियुक्त उक्त पीड़िता का सोशल मीडिया पर अश्लील वीडिओ वायरल करने के आरोप में रोहतास पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया था। उक्त अपराधी को पूर्व में प्राप्त जमानत रद्द करने का प्रस्ताव भेजा जा रहा है तथा माननीय न्यायालय से त्वरित विचारण करा कर सजा दिलाई जाएगी।