रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 16 अक्टूबर 2021 : बिक्रमगंज(रोहतास)। नासरीगंज थाना क्षेत्र के अमियावर गांव में सोन नदी में डूबने से एक युवक की मौत हो गई । मृतक का नाम सिकंदर चौधरी 35 वर्ष है । जो अमियावर गांव के सुनिल चौधरी का पुत्र बताया जाता है । जानकारी के अनुसार यह घटना उस समय हुई जब युवक नदी में मछलियां पकड़ रहा था । इसी क्रम में वह गहरे पानी की चपेट में आ गया । बताया जाता है कि जब वह डूबने लगा तो लोगों ने शोर मचाना शुरू किया । जिसके बाद वहां इकट्ठे हुए ग्रामीणों ने नदी में छलांग लगा कर युवक को बचाने की कोशिश की । लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी । और आखिरकार लोगों ने युवक का शव नदी से बाहर निकाला । सूचना पाकर घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सासाराम भेज दिया। ग्रामीणों के अनुसार मृतक गरीब परिवार से है। कई नेताओं व सामाजिक कार्यकर्ताओं ने मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा दिये जाने की मांग जिला प्रशासन से की है ।
