रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : डेहरी ऑन सोन । सोन कला केन्द्र डेहरी के तत्वधान में इन्द्रपुरी बराज के समीप विशाल सोन नद के तट पर नववर्ष पर मधुर मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जहां प्राकृतिक सौंदर्य संग पिकनिक का आनंद उठाया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सह सोन कला केन्द्र के अध्यक्ष दयानिधि श्रीवास्तव ने किया। और मंच का संचालन वित्तीय सलाहकार पारस प्रसाद ने किया। इस अवसर पर सभी धर्म के अनुयाई के साथ गणमान्य व्यक्ति उपस्थित हुए।
इस अवसर पर डेहरी के पूर्व विधायक सत्यनारायण सिंह यादव, डॉ एसबी प्रसाद, दयानिधि श्रीवास्तव उर्फ भरत लाल, कार्यकारी अध्यक्ष जीवन प्रकाश, पूर्व मुखिया कन्हैया पासवान, पूर्व डेहरी नप चेयरमैन शम्भु राम, अर्चना मेहरा, डॉ मंजु शाही सहीत अन्य सभी लोगों को बुके देकर सम्मानित किया गया। और रंगारंग समारोह के दौरान आए हुए फेमली के साथ वन भोज में शामिल हुए और भोजन का लुत्फ उठाया। मौके पर पूर्व विधायक सत्यनारायण सिंह के कहा कि ठंडी बयार और हल्की धुप के बिच प्राकृतिक छटाओं के साथ हवा की मिठी सी सुगंध और सुहाना मौसम तब और खुबसूरत हो गया जब मधुर मिलन समारोह में नया जोश और उमंग के साथ हार्दिक बधाई।
मौके पर गायक राजु सिन्हा व गायिका प्रिती सिन्हा के…. धिरे धिरे बोल कोई सुन ना लें… आजकल तेरे मेरे प्यार की चर्चे हर जुबान पर… गायकी के मधुर स्वर से उपस्थित लोगों को झुमने पर मजबूर कर दिया। मौके पर महिला कॉलेज के प्राचार्य एसएन लाल, प्रखंड विकास पदाधिकारी अरूण कुमार सिंह, सिचाई विभाग के कार्यपालक अभियंता रविन्द्र चौधरी, सिचाई विभाग एसडीओ कुमुंद रंजन झा, डॉ आरपी शाही, डॉ अरविंद कुमार, डॉ संजय कुमार, अरुण कुमार शर्मा, राजीव कुमार, नन्दकुमार सिंह, अमुल सिन्हा, गोपाल स्वरूप तिवारी, स्वयं प्रकाश मिश्रा, शम्भु शरण सिंह, अमृता पान्डेय, धनंजय सिंह, महेंद्र राम सहीत अन्य लोग शामिल थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network