डेहरी-ऑन-सोन : सामाजिक एवं सांस्कृतिक सर्जना की संवाहक संस्था सोन कला केन्द्र ने आज डालमिया नगर स्थित शाहाबाद रिसोर्ट में मेधावी छात्रों को सम्मानित किया । दसवीं एवं बारहवीं कक्षा में नब्बे प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विभिन्न विद्यालयों से आए 66 छात्रों को सम्मानित किया गया । आज एक समारोह आयोजित कर सोन कला केन्द्र ने सभी मेधावी छात्रों को सम्मानित किया जिसमें डीएवी कटार के श्रेया मिश्रा, पिता लक्ष्मण मिश्रा, सनबीम पब्लिक स्कूल की साक्षी सिंह, पिता दीनानाथ सिंह, डीएवी, डालमिया नगर के अमन विद्यार्थी पिता अरविंद कुमार विद्यार्थी एवं माडल स्कूल, डालमिया नगर के हर्ष कुमार, पिता विद्या भूषण श्रीवास्तव सभी विद्यार्थियों में सर्वोच्च स्कोरर थे । इससे पहले सोन कला केन्द्र के संरक्षक मंडल के सदस्यों पूर्व विधायक ई. सत्य नारायण सिंह ,प्रख्यात महिला चिकित्सक डॉ श्री मती रागिनी सिन्हा ,वरिष्ठ ह्रदय रोग विशेषज्ञ डॉ श्याम बिहारी प्रसाद, शहर के वरिष्ठ चिकित्सक डाक्टर निर्मल कुमार सिंह, मोहिनी इंरप्राइजेज के प्रबंध निदेशक श्री उदय शंकर प्रसाद एवं माडल स्कूल डालमिया नगर के प्राचार्य डॉ आर. पी. शाही ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उदघाटन किया ।
पूर्व विधायक श्री सत्य नारायण सिंह ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि मेधावी छात्रों को सम्मानित कर सोन कला केन्द्र ने एक अच्छी पहल की है । ऐसा करने से छात्रों का मनोबल बढता है । साथ ही साथ उन्होंने बच्चों से कठिन परिश्रम और साधना करने की बात कही । उन्होंने कहा कि अध्यापन एक प्रकार की साधना ही है । एक अन्य संरक्षक एवं ह्रदय रोग विशेषज्ञ डॉ श्याम बिहारी प्रसाद ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चे देश के भविष्य होते हैं और उनका सम्मान करना देश को एक योग्य नागरिक देने जैसा है । आज हम जिनका सम्मान कर रहे हैं वे कल डाक्टर, इंजीनियर, वैज्ञानिक, या किसी भी क्षेत्र के विशेषज्ञ हैं । मेधावी छात्रों को सम्मानित कर हमलोग खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं । सभा को प्राचार्य डॉ आर पी शाही, डा. निर्मल कुमार सिंह, डाक्टर रागिनी सिन्हा ने भी संबोधित किया । मौके पर डीएवी कटार के जगपति प्रसाद, डीएवी भडकुडिया के प्राचार्य अरविंद कुमार, सोन कला केन्द्र के कार्यकारी अध्यक्ष जीवन प्रकाश, नंद कुमार सिंह, राजीव कुमार, अरूण शर्मा, उदयकुमार गुप्ता, ओम प्रकाश सिंह, प्रीती सिन्हा , राजू सिन्हा, सहित कई लोग उपस्थित थे ।संचालन संस्था के पारस प्रसाद ने की जबकि धन्यवाद ज्ञापन अध्यक्ष दयानिधि श्रीवास्तव उर्फ भरत लाल ने की ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network