रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 07 अप्रैल 2021 : सासाराम। केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री अश्विनी कु.चौबे का बुधवार को सासाराम परिसदन में आगमन हुआ। वे रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में अपना कार्यक्रम कर दिनारा,बक्सर जाने के क्रम में जिला मुख्यालय सासाराम में रात्रि विश्राम के लिए रुके। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष सुशील कु.चंद्रवंशी ने अपनी कमिटी के शशिभूषण प्रसाद, विजय सिंह,मंगलानंद पाठक,विवेक कु.सिंह,अशोक साह,प्रभाकर तिवारी,सत्यनारायण पासवान आदि के साथ उन्हें अंगवस्त्र व पुष्प माला समर्पित कर अभिनंदन किया। साथ हीं पूर्व विधायक जवाहर प्रसाद नगर के कार्यकर्ताओं के साथ नगर की अद्यतन व ज्वलंत समस्या पेयजलापूर्ति आपूर्ति की विकट समस्या को मंत्री जी के समक्ष रखा जिसके विषय में माननीय मंत्री श्री चौबे ने तत्काल जिलाधिकारी से टेलिफोनिक वार्ता कर पेयजलापूर्ति की समस्या को गहराई से समझा व विस्तृत वार्ता कर जिलाधिकारी को इसे अतिशीघ्र सुलझाने के लिए निर्देश दिया तथा स्थायी व्यवस्था नहीं होने तक नगर के सभी क्षेत्रों में टैंकर से पेयजलापूर्ति की व्यवस्था करने का निर्देश दिया। पत्रकारों के प्रश्न पर बंगाल के चुनाव पर कहा कि बंगाल की जनता अब अपना मन बना चुकी है जो तीन चरणों के चुनावी परिवेश से स्पष्ट हो चुका है अब वहां यशस्वी प्रधानमंत्री के नेतृत्व की अनुपम राजनीतिक प्रभाव से भारतीय जनता पार्टी स्पष्ट व भारी बहुमत से सरकार बनायेगी और वहां सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास के मूल मंत्र पर भाजपा विकास एवं सुशासन की स्थिर सरकार बनाकर सोनार बांग्ला के सपने को साकार करेगी। मौके पर जिलाध्यक्ष सुशील कु.चंद्रवंशी, पूर्व विधायक जवाहर प्रसाद , रविंद्र पांडेय, पूर्व जिलाध्यक्ष राधामोहन पांडेय,विजय सिंह , शशिभूषण प्रसाद ,मंगलानंद पाठक,विवेक कु.सिंह अशोक साह , सुधीर सिंह , सरताज हुसैन , सत्यनारायण पासवान , प्रभाकर तिवारी, बेचू महतो , संजय वैश्य , उदय पांडेय,सरदार अमित सिंह , दिलीप सिंह , बनारसी सोनी , प्रकाश शर्मा , खुशबू कौर , मनोज गुप्ता आदि नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network