आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 26 सितम्बर 2024 : रिविलगंज । स्थानीय थाना क्षेत्र के रामपुर भट्ट गांव में बीती रात्रि घर में सोयी अवस्था में एक महिला की चाकू गोदकर हत्या कर दिया गया है वही एक नाबालिक युवती को अज्ञात अपराधी ने चाकू से गोद गंभीर रूप से जख्मी कर दिया गया है। जख्मी युवती का पटना पीएमसीएच में इलाज चल रहा है। घटनास्थल पर पुलिस कैम्प कर रही है। पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुटी। मृतिका रामपुर भट्ट गांव निवासी बदरे आलम (ट्रेलर मास्टर)की शादीशुदा पुत्री 25 वर्षीय गुलशन खातून एवं गंभीर रूप से जख्मी किशोरी बदरे आलम की नतिनी 15 वर्षीय सायदा खातून बताई जाती है। घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार घर के अंदर सोयी एक महिला और एक युवती को अज्ञात अपराधी ने चाकू से गोद कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। जिससे महिला की मौत हो गई जबकि युवती को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल से पटना पीएमसीएच भेजा गया जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

सदर अस्पताल में मृतिका गुलशन खातून के पिता बदरे आलम ने बताया कि रात उनकी बड़ी बेटी शबनम ने शोर मचाया तो वह घर के बाहरी बरामदे में सोये हुए थे जब उनकी आंख खुली तो उन्होंने घर के दरवाजे को अंदर से बन्द पाया तो उन्होंने शबनम से खोलने के लिए कहा तो उसने जवाब दिया कि उसके कमरे का दरवाजा बाहर से बन्द है। तब बदरे आलम ने लात मार दरवाज़े को तोड़ा और घर के अंदर गए तो सारे दरवाज़े बाहर से बन्द थे और जैसे ही वह उस कमरे में गए जिसमे उनकी नतिनी 15 वर्षीय सायदा और बेटी गुलशन सोयी थी उस रूम में घुसते ही उनके पैरों तले जमीन खिसक गई क्योकिं दोनों खून से लतपथ थीं। उसके बाद हाहाकार मच गया। पड़ोसी अरमान मेहंदी उनके घर मे आये तो उन्होंने डायल 112 को कॉल कर घटना की जानकारी दिया जिसके बाद मौके पर पहुंची डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को लेकर रिविलगंज पीएचसी पहुँचे जहाँ उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सक ने उन्हें सदर अस्पताल रेफर कर दिया। जहाँ नगर थाना क्षेत्र के रौजा चौक निवासी मोहम्मद मंटू के पुत्र मोहम्मद हाशिम की पत्नी और रिविलगंज थाना क्षेत्र के रामपुर गाँव निवासी बदरे आलम की सात संतानों में सबसे छोटी गुलशन खातून को चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया।

वहीं बुरी तरह से घायल रिविलगंज थाना क्षेत्र के टेकनिवास निवासी रोजाद्दीन की 15 वर्षीया बेटी सायदा को बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया गया। सदर अस्पताल में मौजूद बदरे आलम ने बताया कि मृतिका गुलशन की शादी के दो माह बाद ही घरेलू विवाद को लेकर उसे घर ले आये थे तब से वह मायके में ही रह रही थी। उन्होंने बताया कि उनका दामाद उनके घर आकर रहता था और वहीं से काम की खोज में पटना और दिल्ली आता जाता था। उन्होंने बताया कि जब सदर अस्पताल में सायदा थोड़ा होश में आई तो उसने बताया कि एक दरम्यानी कद के आदमी ने जिसने अपना चेहरा सफेद गमछे से ढंक रखा था उसने गुलशन और सायदा पर दर्जनों बार चाकू से प्रहार किया और फिर छत के रास्ते भाग गया। अपने दामाद मोहम्मद हाशिम के बारे में उन्होंने बताया कि वह पेंटर का काम करता है और अभी दिल्ली में है लेकिन वह शराब पीता था और गाली गलौज करते हुए जान मारने की धमकी देता था। वहीं मृतिका के ससुर मोहम्मद मंटू ने कहा कि थोड़ा विवाद तो होता था लेकिन ऐसा कोई गंभीर मसला नही था हम लोग बार बार विदाई के लिए जाते थे लेकिन विदाई नही किया जाता था। बहरहाल रिविलगंज थाना पुलिस मामले की जाँच में जुटी हुई है। पुलिस कुछ भी बताने से परहेज़ कर रही है। घटनास्थल पर जांच करने के लिए फोरेंसिक जांच टीम आ रही है इसलिए पुलिस घर में किसी को अभी नहीं जाने दे रही है।इस संबंध में थानाध्यक्ष सुभाष कुमार पासवान ने बताया कि पुलिस हत्या के सभी बिंदुओं पर जांच पड़ताल कर रही है। अभी तक परिजनों द्वारा कोई आवेदन नहीं दिया गया है। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network