रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 09 सितम्बर 2021 : बिक्रमगंज(रोहतास)। स्थानीय शहर के रेलवे स्टेशन बिक्रमगंज के अजित ऑडिटोरियम हॉल में 12 सितंबर को भारतीय जनता युवा मोर्चा “युवा संवाद कार्यक्रम” में बिहार सरकार के उद्योग मंत्री सैयद शहनवाज हुसैन शिरकत करेंगे । इसकी जानकारी देते हुए काराकाट विधानसभा के पूर्व विधायक राजेश्वर राज ने बताया कि कार्यक्रम की सारी तैयारियां की जा रही है । उन्होंने बताया कि बिहार सरकार के उद्योग मंत्री मंत्री के आगमन को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं में काफी हर्ष व्याप्त है । सभी कार्यकर्ता अपने अपने कार्यो को लेकर काफी उत्साहित नजर आ रहे है । पूर्व विधायक श्री राज ने बताया कि इस युवा कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में बिहार सरकार के उद्योग मंत्री सैयद शहनवाज हुसैन शामिल होंगे । और इस कार्यक्रम के उद्घाटन कर्ता के रूप में दुर्गेश सिंह प्रदेश अध्यक्ष भाजयुमो बिहार होंगे । साथ ही साथ इस युवा संवाद कार्यक्रम में पार्टी के अन्य वक्ता भी शामिल होंगे ।
