रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : नोखा । सिसिरिता पंचायत में आंगनबाड़ी बहाली बिना मेघा सूचि बोर्ड पर सार्वजानिक किये बहाली करने का मामला प्रकाश में आया है सिसिरता वार्ड नंबर 3 में बहाली होनी थी लेकिन जनता द्वारा काफी बिरोध किये जाने के कारण नहीं हुई इस सम्बन्ध में इस पंचायत के मुखियां चितरंजन तिवारी ने बिना मेघा सूचि बनाये बहाली करने का आरोप लगाया है इस सम्बन्ध में जिला अधिकारी प्रोग्राम प्रदाधिकारी के पास पत्र भेज कर नोखा बाल बिकाश पदाधिकारी पर बहाली में मनमानी करने का आरोप लगाया है इस सम्बन्ध में पूछे जाने पर बाल बिकास परियोजना पदाधिकारी आशा कुमारी ने कहाँ की मेधा सूचि सार्वजानिक की गई है मुखियां का आरोप राजनितिक से प्रेरित है|
