रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 07 जुलाई 2021 : नोखा। प्रखंड मुख्यालय स्थित सभा भवन में पोषण ट्रैकर को लेकर सभी आंगनबाड़ी केंद्र की सेविकाओं को प्रशिक्षित किया गया। जिसमें आंगनबाड़ी केंद्रों में पढ़ने वाले छात्र छात्र को वर्ग एक से दो तक पढ़ाने के लिए तथा सप्ताह में तीन दिन पोषण लड्डू तथा तीन दिन बाजरा ,आटा, बादाम, चावल पोषण युक्त आहार देने का प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें कई सेविकाओ का मोबाइल डाटा बेस काम नहीं करने पर उसे पुनः चालू करने के लिए जानकारी दी गई। प्रशिक्षण के दौरान बाल विकास पदाधिकारी आशा कुमारी ने कहा कि प्रशिक्षण के दौरान नोखा प्रखंड के लगभग 200 आंगनबाड़ी केंद्र के सेविकाओ को पोषण ट्रैकर की जानकारी से प्रशिक्षित किया गया।
