रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 02 अगस्त 2021 : करगहर रोहतास। सेवानिवृत्त एयर फोर्स इंजीनियर एवं बीएसएनएल एसडीओ राजेंद्र प्रसाद सिंह का सोमवार को हृदय गति रुकने से निधन हो गया। उनका निधन पैतृक आवास करगहर में हो गया। उनके छोटे भाई पूर्व प्रमुख विजेंद्र यादव ने बताया कि अपने मकान में बच्चों को कोचिंग कराने के बाद घर में आकर कुर्सी पर ज्यों ही बैठे वे अचानक झुक गए। स्वजन उन्हें उठाने गए तो उनका शरीर पूरी तरह सुसुप्तावस्था में था। उन्हें तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पूर्व प्रमुख ने बताया कि एयर फोर्स इंजीनियर एवं बीएसएनएल एसडीओ पद से सेवानिवृत्त हुए थे। वे बीएसएनल में दरभंगा के बाद सासाराम से सेवानिवृत्त हो गए थे। सेवानिवृत्त होने के बाद वह बच्चों को पढ़ाया करते थे। उनके निधन की खबर मिलते ही बाजार में शोक का माहौल कायम हो गया। सरल स्वभाव एवं मधुर भाषी इंजीनियर का शव देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। उनकी पत्नी समेत परिवार का रो रो कर बुरा हाल हो गया है। बताया जा रहा है कि उनके दो बेटे भी दिल्ली में इंजीनियर हैं।
