रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 18 अप्रैल 2021 : सासाराम : जिस तरह से विश्व आज कोरोना महामारी से जूझ रहा है । लाखों लोग संक्रमित हो चुके हैं। कोरोना महामारी को लेकर इसी बीच अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सासाराम द्वारा जन जागरण हेतु “सेल्फी विद मास्क* अभियान चलाया जा रहा है । इस मुहिम के माध्यम से लोग मास्क के साथ एक सेल्फी लेकर सोशल मीडिया और शेयर कर रहे हैं और यह संदेश दे रहे हैं कि अगर कोरोना महामारी से बचना है तो 2 गज दूरी और मास्क है जरूरी जैसे संदेश को कृतार्थ करते हुए हम सभी को मास्क अवश्य पहनना चाहिए । नगर मंत्री सूरज कुमार सिंह ने बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सदैव राष्ट्रहित छात्र हित एवं समाज हित में काम करने वाला छात्र संगठन है आज भले ही हम बाहर ना जा सके पर सोशल मीडिया का सहयोग लेकर लोगों के बीच हम जागरूकता जरूर फैला सकते हैं उसी के तहत हमने पूरे जिले में “सेल्फी विद मास्क” की मुहिम चलाई है इससे लोगों के बीच जागरूकता आएगी और यह जागरूकता हेतु एक नया पहल होगा । हम देखते हैं आज समाज मैं आज सेल्फी का क्रेज चल रहा है इसलिए हमने सोचा क्यों ना इस सेल्फी के माध्यम से एक सकारात्मक संदेश दिया जाए, इसी को ध्यान में रखकर हमने सेल्फी विद मास्क अभियान चलाया है । जिसमें अभी तक अनेकों लोग जुड़ रहे हैं । आने वाले समय में विद्यार्थी परिषद अपने और विभिन्न कार्यों से कोरोना के प्रति जागरूकता फैलाएंगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network