रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 20 अक्टूबर 2021 : दावथ : दावथ थाना क्षेत्र के सेमरी कॉलेज के समीप एनएच 30 के बगल चाट में पलटी शराब ले जा रही सफारी कार जिसमें आग लग गई। ,प्रत्यक्षदर्शी ग्रामीणों के अनुसार बुधवार की सुबह दिनारा की ओर से एनएच 30 पर तेज गति से मलियाबाग के तरफ एक उजले रंग का सफारी कार आ रहा था। बीपी सिंह कॉलेज के समीप सामने से जा रही एक वाहन से बचाने में अनियंत्रित होकर बगल चाट में पलट गई और उसमें तेजी से आग लग गया जबकी उसमें सवार तीन युवक तेजी से उतरकर भाग निकले, तब ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचते फायरबिग्रेड कर्मी तब तक उक्त जल रहे कार में रखे तीन कार्टून अंग्रेजी शराब दर्जनों युवक ले कर भाग निकले ।जब फायरकर्मियों के पहुँचने पर आग बुझाया गया तो वहाँ खड़े कुछ युवक पुनः जब कार के अंदर का शीट फाडने लगें तो उसमें से 8PM व अन्यअंग्रेजी शराब का जला व अध जला पैकेट मिला जिसे बरामद कर थानाध्यक्ष अतवेंद्र कुमार सिंह ने थाना लाया । उन्होंने बताया कि कुल 01 लीटर शराब बरामद को लेकर अज्ञात वाहन चालक व अन्य के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर जाँच पड़ताल शुरू कर दिया गया है।
