
आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 06 नवंबर 2023 : सुप्रीम कोर्ट को मिलेंगे 3 और नए जज, कॉलेजियम ने की तीन हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीशों के नामों की सिफारिश सुप्रीम कोर्ट को मिलेंगे 3 और नए जज, कॉलेजियम ने की तीन हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीशों के नामों की सिफारिश

दिल्ली हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश सतीश चंद्र शर्मा, राजस्थान हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश ऑगस्टिन जॉर्ज मसीह और गुवाहाटी हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश संदीप मेहता का नाम शामिल हैसुप्रीम कोर्ट में कितने पद खाली?

सुप्रीम कोर्ट में जजों के कुल स्वीकृत पद 34 हैं, इनमें से 3 पद खाली है. कॉलेजियम में चीफ जस्टिस डी वाई चंद्रचूड, जस्टिस संजय किशन कौल, जस्टिस संजीव खन्ना, जस्टिस बीआर गवई और जस्टिस सूर्यकांत शामिल हैं.
