रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 24 अप्रैल 2021 : नई दिल्ली: नई शिक्षा नीति के अनुसार, केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 2021-2022 के लिए कक्षा 9वीं एवं 12वीं की परीक्षाओं में कुछ बदलाव करने का फैसला किया है। अगले सत्र में सीबीएसई बोर्ड की योजना अधिक योग्यता आधारित प्रश्नों या प्रश्नों को शामिल करने की है जो वास्तविक जीवन या अपरिचित स्थितियों में अवधारणाओं के अनुप्रयोग का आकलन करते हैं । नया पैटर्न कक्षा 10, 12 बोर्ड परीक्षा और कक्षा 9, 11 फाइनल परीक्षा के प्रश्न पत्रों का हिस्सा होगा। नए सर्कुलर के अनुसार कक्षा 9 और 10 के लिए योग्यता आधारित प्रश्न लगभग 30 प्रतिशत और कक्षा 11 और 12 के लिए 20 प्रतिशत होंगे । सीबीएसई ने बताया कि योग्यता आधारित प्रश्न बहुविकल्पीय प्रश्न, केस आधारित प्रश्न, पाठ्यक्रम आधारित एकीकृत प्रश्न या किसी अन्य प्रकार के रूप में हो सकते हैं । इसके अलावा सीबीएसई ऑब्जेक्टिव टाइप सवालों के साथ-साथ शॉर्ट और लॉन्ग आंसर टाइप सवालों को जारी रखेगा ।


