रिपोर्ट: Rohtas Darshan चुनाव डेस्क | रांची | Updated: 9 नवंबर 2025: केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने झारखंड में सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (CCL) के कार्मिक-मानव संसाधन प्रबंधक को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।

यह कार्रवाई डाकरा परियोजना कार्यालय में की गई, जहां आरोपी प्रबंधक को 50,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया।

 शिकायत के बाद बिछाया गया था जाल

सीबीआई के मुताबिक, यह कार्रवाई 6 नवंबर को दर्ज हुई एक शिकायत पर आधारित थी।

शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया था कि सीसीएल के उक्त प्रबंधक ने नियुक्ति आवेदन पर कार्रवाई करने के बदले ₹1.50 लाख की रिश्वत मांगी थी।

आरोपी ने पहली किस्त के रूप में ₹50,000 की राशि स्वीकार करने पर सहमति जताई थी।

शिकायत की जांच के बाद सीबीआई ने ट्रैप ऑपरेशन की योजना बनाई और जैसे ही आरोपी ने रकम स्वीकार की, एजेंसी ने उसे रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।

 सीबीआई की तलाशी में बरामद हुए दस्तावेज

गिरफ्तारी के बाद सीबीआई टीम ने आरोपी के

•             कार्यालय और

•             आवासीय परिसरों

में छापेमारी की।

इस दौरान कई महत्वपूर्ण दस्तावेज और संभावित साक्ष्य बरामद किए गए हैं, जो रिश्वतखोरी के पूरे नेटवर्क की जांच में मददगार हो सकते हैं।

 सीबीआई की हालिया सख्ती

सीबीआई इन दिनों लगातार भ्रष्टाचार और वित्तीय अनियमितताओं के मामलों पर सख्त रुख अपना रही है।

हाल ही में एजेंसी ने

•             पंजाब के पूर्व डीजीपी मोहम्मद मुस्तफा के बेटे अकील अख्तर की संदिग्ध मौत के मामले में चार लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी।

इसमें अकील के पिता, मां (पूर्व मंत्री राजिया सुल्ताना), पत्नी और बहन को आरोपी बनाया गया है।

अकील अख्तर की 16 अक्टूबर को पंचकूला स्थित घर में संदिग्ध हालात में मौत हुई थी।

परिवार के भीतर लंबे समय से तनाव और मतभेद की बातें सामने आई थीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network