रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 25 मार्च 2021 : सासाराम। भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी लेनिनवादी जिला कमेटी के तत्वधान में गुरुवार को शहर स्थित ओझा टाउन हॉल के प्रांगण में धरने का आयोजन किया गया। बीते 18 मार्च को भाकपा माले जिला कमेटी के सदस्य अनुमंडलाधिकारी कार्यालय में धरने के संदर्भ में आवेदन देने गए थे। जहां सुरक्षाकर्मियों ने कामरेड सुभाष यादव के साथ मारपीट करते हुए 2 घंटे तक के लिए कमरे में बंद कर दिया। इस पूरे घटना की भाकपा माले जिला कमेटी ने घोर निंदा करते हुए धरने का आयोजन किया है। सचिव कामरेड अशोक बैठा ने कहा कि राज्य में लगातार लोकतंत्र पर हमला हो रहा है। जिले के अफसर बेलगाम हो गए हैं तथा लूट और भ्रष्टाचार में लगे हुए हैं। धरने के माध्यम से कार्यकर्ताओं ने सरकार से अनुमंडल अधिकारी डेहरी कार्यालय में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज की जांच कराने, आपराधिक हरकत करने वाले अधिकारी पर मुकदमा दर्ज करने तथा विभागीय कार्रवाई करने की मांग की है। मौके पर प्रवीण चौधरी ,मुनेश्वर गुप्ता ,राजेश गुप्ता, यमुना पासी ,महेंद्र पासी, शंभू शाह मनीष रजक ,राहुल पासवान, विश्वनाथ महतो, छोटू राम, विनोद पेंटर ,राम इकबाल पासवान, विनोद राम ,सुभाष यादव ,उर्मिला कुंवर ,लवंगि देवी ,शांति देवी ,श्याम सुंदर पाल ,कामरेड प्रवीण चौधरी,सुरेंद्र पासवान सहित कई लोग उपस्थित रहे।


